15 फ़रवरी 2010

थाना से सटे बैंक की शाखा में बेखौफ अपराधियों ने सरे आम 9 लाख लूटा

शेखपुरा-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक में रूपया जमा करने
के लिए जा रहे पेट्रोल पम्प व्यावसाई से 9 लाख रू0 अपराधियों ने लूट
लिया। लूट की इस घटना को तीन की संख्या में हथियारबन्द अपाराधियों ने
अंजाम दिया। नए साल के दूसरे माह अपराधियों ने बेखौफ लूट की इस घटना को
अंजाम दिया है। इससे पूर्व एक पत्रकार सह अधिवक्ता के घर से 10 लाख की
लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबध्ंा में पम्प के मैनेजर अशोक
सिंह ने बताया कि वे तथा पम्प के मालिक रामबाबू दोनों मारूती कार से 9
लाख रू0 थैले में रख कर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे और इसी क्रम
में बैक के मुख्य गेट पर जैसे ही वे लोग मारूती से उतरने लगे तो एक आदमी
उनके थैले में लटक गया तथा एक अपराधी मालीक को हथियार के बल पर कब्जे में
ले लिया। इसी बीच अपराधी थैला छिन कर भागने लगे तथा उनका एक साथी
घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मोटरसाईकिल चालू रखे हुए थे पर भागने के क्रम
में लोगों के द्वारा खदेरे जाने पर अपारधी लरखड़ा गए और तीनों मोटरसाईकिल
से गिर गए इसके बाद पैदल ही भागने लगे। लोगों के द्वारा जब अपराधी का
पीछा किया गया तो उनके द्वारा कई चक्र गोलियां चलाई। थाने से महज थोड़ी
दूरी पर घटी इस घटना में पुलिस आधे घंटे के बाद घटनास्थल पर पहूंची।
समाचार भेजे जाने तक पुलिस के द्वारा अपराधियों के भागने के दिशा में
खेज-बीन की जा रही है।
शेखपुरा जिले में लगातार हो रहे आपराधिक धटनाओं से एक बार फिर अपराध की
त्रासदी झेल चुके जिले के लोगों को सहमा दिया है। दो दिन पूर्व ही राजद
नेता और पूर्व मुखीया की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी तथा इस
मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है तथा पत्रकार के घर हुई
चोरी के मामले में पुलिस अपराधियों का सुराग लगाने का दबा तो घटना के तीन
दिन बाद ही कर चुकी थी पर आज तक अपराधी को नहीं पकड़ा जा सका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें